खटीमा प्रभु नेत्रालय के द्वारा जमौर ग्राम सभा में निशुल्क आंखों की जांच कैंप आयोजित किया गया,
खटीमा के ग्राम सभा जमौर में निशुल्क आंखों की जांच कैंप का आयोजन प्रभु नेत्रालय अस्पताल की ओर से किया गया इस दौरान जमौर ग्राम सभा में लगभग 60 से 80 लोगों का निशुल्क आंखों की जांच तथा आखों के मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी वितरण की गई,
वही इस पर जानकारी देते हुए प्रभु नेत्रालय के फील्ड मैनेजर नरेश गिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामसभा जमौर में आयोजित निशुल्क आखों की जांच कैंप आयोजन की व्यवस्था मोहम्मद रफीक वरिष्ठ समाजसेवी नेता के द्वारा की गई,
इस दौरान निशुल्क जांच कैंप में प्रभु नेत्रालय टीम में रोहित, प्रिया, अमीषा राणा, तथा स्थानीय लोग महोमद अजीम, मोहम्मद हाफिज, मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद जीशान, मोहम्मद मुमताज, अफजाल अहमद आदि उपस्थित रहे।