खटीमा कांग्रेसी विधायक कार्यकर्ताओं के साथ सरकारी अस्पताल की बदहाल व्यवस्था को लेकर दिया सांकेतिक धरना
खटीमा विधायक कापड़ी ने सरकारी अस्पताल के मुख्य गेट पर अस्पताल की बदहाल व्यवस्था को लेकर दिया सांकेतिक धरना,
अस्पताल में चार एंबुलेंस तथा खुशियों की सवारी ड्राइवर के अभाव में खड़ी है- विधायक कापड़ी
एक्स-रे, सिटी स्कैन व जांच की सुविधा 24 घंटे दी जाए- कापड़ी
अस्पताल की साफ सफाई और परिसर में हुए जल भराव की निकासी की व्यवस्था की जाए- कापड़ी
मांगे तत्काल नहीं मानी तो होगा जन आंदोलन- कापड़ी
खटीमा विधायक व उप नेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड सरकार भुवन चंद्र कापड़ी ने बुधवार को उप जिला चिकित्सालय में बिगड़ी हुई स्वास्थ्य व्यवस्थाओं, मरीजों एवं आम जनता को हो रही असुविधाओं, सरकार द्वारा खटीमा सरकारी अस्पताल की लगातार की जा रही अनदेखी आदि को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल के मुख्य गेट पर बैठकर सांकेतिक धरना दिया,
तथा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के आईसीयू, एनआईसीयू, एमआरआई मशीन, खुशियों की सवारी, एंबुलेंस, ऑक्सीजन प्लांट तथा शल्य चिकित्सा आदि को तत्काल शुरू करने की मांग सरकार से की।
वहीं उन्होंने इमरजेंसी में 1 के बाद सभी सुविधाओं सीटी स्कैन, एक्स-रे व जांच की व्यवस्था करने, ड्राइवर की व्यवस्था कर खुशियों की सवारी चलाने, अस्पताल परिसर की साफ सफाई, अस्पताल परिसर में होने वाले जल भराव की निकासी की व्यवस्था करने, अस्पताल में बच्चों के डॉक्टर की तैनाती करने, सीएमएस की पूरे सप्ताह तक अस्पताल में तैनाती, 24 घंटे लैब संचालन की व्यवस्था तथा जांच रिपोर्ट मरीजों को समय पर दिए जाने आदि मांगों को लेकर सांकेतिक धरना दिया तथा सरकार से तत्काल समाधान की मांग की।
साथ ही उन्होंने चेतावनी दिया कि यदि सरकार जनहित की उचित मांगों को तत्काल पूरा नहीं करती है तो इस आंदोलन को जन आंदोलन के रूप में चलाया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चंद, बॉबी राठौर, जसविंदर सिंह, राजू सोनकर, पीसीसी नरेंद्र आर्य, रेखा सोनकर, कृष्णा नेगी, देवेंद्र कन्याल, नासिक खान, मनोज कोहली, पंकज टम्टा, रेहान अंसारी, नीरज कन्याल, बंटी रजा, भरत पांडे, जगत भंडारी तथा भूपेंद्र गंगवार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।