राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने प्रतिभा के बिखरे जलवे
खटीमा के एक निजी होटल में शनिवार को भारत विकास परिषद द्वारा शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता स्वरांजलि 2024 का आयोजन किया गया। जहां पूर्व मंडी अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता नंदन सिंह खड़ायत तथा भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी बतौर मुख्य अतिथि तथा गीता राम बंसल, रंदीप पोखरिया व अजय मेहता बतौर अतिथि मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में खटीमा क्षेत्र के 12 विद्यालयों से आए हुए प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर अपने प्रतिभा के जलवे बिखेरे। प्रतिभागियों ने अपने कला के माध्यम से कार्यक्रम को आकर्षक और रोमांचक बनाते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, निर्णायक मंडल तथा भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से भारत माता और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
प्रतियोगिता के पहले सत्र में हिंदी गायन तथा दूसरे सत्र में संस्कृत गायन का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता जीतने वाले विद्यालय 6 अक्टूबर 2024 को खटीमा में आयोजित होने वाली प्रांतीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी ने प्रथम स्थान, हिंद पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान व अलक्ष्या पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर सफलता अपने नाम किया।
कार्यक्रम में तारा नेगी, कोंड्रांड जूलियन तथा सरोज सरगम ने निर्णायक की भूमिका निभाई। वही कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव नीरज रस्तोगी एवं नीरज वर्मा ने किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय पर्यवेक्षक महेश मित्तल, संरक्षक हरीश जोशी, प्रांतीय महासचिव हरीश शर्मा, अध्यक्ष सुनील रैदानी, कार्यक्रम संयोजक नीरज वर्मा, हरप्रीत सिंह, अमरनाथ गोयल, अचल शर्मा, सुखजीत कौर खिंडा, सोनिया सुनेजा, स्वाति गोयल, संतोष अग्रवाल, संजय कपूर, विवेक अग्रवाल, रितेश टंडन, दीपक बत्रा, दीपचंद खर्कवाल, संतोष गुप्ता, सतीश गोयल, हरप्रीत सिंह महल, विष्णु दत्त शर्मा, दलजीत सिंह खिंडा, मुकेश गुप्ता, संतोष गुप्ता तथा भुवन उप्रेती आदि मौजूद रहे।