हरिद्वार। बुग्गावाला पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के दौरान सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में 6 लोगों को हिरासत में लिया गया।
एसडीएम भगवानपुर के आदेश पर बुग्गावाला पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए संयुक्त अभियान चलाया। जब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही थी, तब विरमपाल और उनके पांच साथी सरकारी कामकाजी प्रक्रिया में रुकावट डालने की कोशिश करने लगे।
इन आरोपियों ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया और शांति व्यवस्था को भी प्रभावित किया। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि क्षेत्र की शांति व्यवस्था पर खतरा हो गया।