खटीमा सिटी कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।
“गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः,
गुरुः साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥
खटीमा सिटी कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय संस्थापक मोहन चंद्र उपाध्याय, प्रबंधक प्रवीण उपाध्याय, एजुकेशनल डायरेक्टर तिलक उपाध्याय, प्रधानाचार्य अमित रोनाल्ड चौहान तथा एडमिन ऑफिसर राजेश जोशी द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया गया।
सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चों द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई तपश्चात बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें नृत्य,गायन,टीचर्स रैंप वॉक आदि शामिल रहे। शिक्षक शिक्षिकाओं के मध्य रैंप वॉक एवं क्विज प्रतियोगिता कराई गई जिसमे लक्ष्मी मेहता को प्रथम ,विजय चंद को द्वितीय तथा ज्योति चंद को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया और अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं को विभिन्न शीर्षकों से सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया। शिक्षकों द्वारा अपने विचारो को भी साझा किया गया था नृत्य और गायन भी प्रस्तुत किया।
विद्यालय प्रधानाचार्य अमित रोनाल्ड चौहान ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम सभी यहाँ शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एकत्र हुए हैं। यह दिन हमारे उन गुरुओं को समर्पित है जिन्होंने हमें न केवल किताबी ज्ञान दिया, बल्कि जीवन के हर पहलू में हमारा मार्गदर्शन किया। प्रबंधक श्री प्रवीण उपाध्याय जी ने कहा कि शिक्षक हमारी जिंदगी के ऐसे आधार होते हैं जो हमें हर कठिनाई से पार पाने की हिम्मत देते हैं।
वे हमारी गलतियों को सुधारते हैं, हमारी क्षमताओं को पहचानते हैं, और हमें जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। इस अवसर पर थारू राजकीय इंटर के एनसीसी ऑफिसर नरेंद्र रौतेला तथा लायंस क्लब खटीमा सिटी के संजय गुप्ता तथा इकबाल तथा समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।