Khatima: प्रभु नेत्रालय के द्वारा निशुल्क आंख जांच केंद्र ग्रामसभा बानूसी में आयोजित किया गया,
उधम सिंह नगर खटीमा झनकट के ग्राम बानूसी में व्यापार मंडल महामंत्री के सहयोग से प्रभु नेत्रालय अस्पताल की ओर से निशुल्क आंखों की जांच हेतु कैंप आयोजित किया गया, इस दौरान लगभग 200 लोगों ने निशुल्क अपनी आंखों की जांच करवाई,
वही इस कैंप का आयोजन हीरा सिंह बोरा के सहयोग से हुआ, वहीं कई आंखों के मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी वितरण की गई, इस दौरान डॉक्टर अजीत सिंह के द्वारा आंखों की जांच की गई, वही प्रभु नेत्रालय की टीम में पीआरओ गौतम, फिल्ड मैनेजर नरेश गिरी, प्रिया ठाकुर, अमीषा, राहुल, प्रिंस, नशीन शाह आदि उपस्थित रहे।